सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुविधाएं मिलें तो बढ़ा हुआ किराया कुछ भी नहीं है : अभिमन्यु गुलाटी

                                                                                          मित्रों, जैसाकि आप सभी जानते हैं कि अब की बीजेपी शासित एनडीए सरकार से पूर्व केंद्र की सत्ता में काबिज कांग्रेस शासित यूपीए सरकार ने देश को इतना लूटा है जिसकी कल्पना भी कर पाना बहुत मुश्किल है ।  आज देश का खजाना पूरी तरह से खाली है और कांग्रेस और उसके यूपीए के साथियों की लूट ने तो मुग़लकाल के आक्रान्ताओं सहित गोरों की याद ताजा करदी है जिन्होंने सोने की चिड़िया कहा जानने वाले हमारे देश को जमकर लूटा ।   मित्रों अभी हाल ही में नई सरकार के केंद्रीय रेलमंत्री ने रेलवे की जबरदस्त खस्ता हालत को देखते हुए रेलवे का आमूल-चूल परिवर्तन करने के लिए कुछ ठोस और सख्त कदम उठाएं हैं जिसके चलते न चाहते हुए भी रेलवे के विकास और हमारी-आपकी बेहतर सुविधा के लिए रेल किराया बढ़ाना पड़ा है ।  रेल किराया बढ़ने पर कांग्रेसियों सहित देश के बहुत से बुद्धिजीवी हो- हल्ला मचा रहे हैं, पर केंद्रीय  रेलमंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा जिस प्रकार  ।  काम कर रहे हैं किसी ने उस तरफ अभी तक ध्यान ही नहीं दिया है । कृपया आप मेरे इस ब्लॉग पर ल

गुलाटी ने झाड़ू मार्का पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि काठ की हंडिया बार-बार नहीं चढ़ा करती

नई दिल्ली २२ जून :  पीपुल्स राइट्स फ्रंट (पी.आर.एफ.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने ब्लॉग सहित मीडिया को जारी एक बयान में दिल्ली के मतदाताओं से अपील की है कि वे निकट भविष्य में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी पुरानी गलती को न दोहराएं और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन दें ताकि दिल्ली के विकास को गति दी जा सके ! उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को चाहिए कि वे उस पार्टी और उसके नेताओं को अवश्य ही सबक सिखाएं जिनकी वजह से आज दिल्ली दौबारा चुनाव के दरवाज़े पर खड़ी है और चुनाव दौबारा करवाने के नाम पर उनके खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को पानी में डालने का काम किया जा रहा है!  गुलाटी ने झाड़ू मार्का पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि काठ की हंडिया बार-बार नहीं चढ़ा करती! उन्होंने कहा कि जितनी तेजी के साथ इस झाड़ू मार्का पार्टी ने दिल्ली की जनता के बीच अपनी जगह बनाई थी आज अपने दौहरे मापदंडों, गलत नीतियों एवं आपसी फूट की वजह से रसातल में पहुँच चुकी है और उनकी इन गलत नीतियों का खामियाज़ा आज दिल्ली की भोली -भाली जनता को भी भुगतना पड़ रहा है ! कांग्रेस पर निशाना साध