सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अभिमन्यु गुलाटी ने अखिलेश यादव को अपनी बधाई प्रेषित की

प्रिय अखिलेश जी सादर नमस्कार ! आप देश के सबसे बड़े एवं पिछड़े हुए राज्य उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के युवा मुख्यमंत्री के पद का दायित्व संभालने जा रहे हैं! इस शुभ अवसर पर मैं आपको अपनी बधाई प्रेषित करता हूँ,और उम्मीद करता हूँ कि चुनावों के दौरान आपने और आपकी समाजवादी पार्टी ने जो वायदे उत्तर प्रदेश की जनता से किये थे खासतौर पर युवाओं के साथ,आप और आपकी पार्टी उन वायदों पर खरा उतरेंगे और उत्तर प्रदेश को जिसने कि देश को लाल बहादुर शास्त्री,अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता दिए हैं आप उस उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अपना योगदान करेंगे न कि उसे उद्दंड प्रदेश बनाने का जैसा कि अभी तक आपके लोगों एवं आपकी पार्टी समाजवादी का इतिहास रहा है और जो हम सबने अभी बीते दिनों आपकी पार्टी को मिली सफलता के बाद अपने टेलिविज़न के परदे पर देखा,उम्मीद करता हूँ कि आप जनआकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे हमारी और पूरे देश की शुभ कामनाएँ आपके और उत्तर प्रदेश की जनता के साथ हैं ! आपके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामनाओं के साथ धन्यवाद सहित , आपका - अभिमन्यु गुलाटी 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे काँग्रेस के युवराज राहुल गांधी के गाल पर करारा तमाचा - अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने उत्तर प्रदेश,पंजाब,गोवा और उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनावों के बाद आये नतीजों जो कि कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार को दर्शाते हैं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे भ्रष्टाचार से त्रस्त आम जनता का कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गाँधी के गाल पर करारा तमांचा करार दिया है ! आज एक बयान में गुलाटी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी के युवराज अपनी आस्तीन चड़ाकर और चेहरे पर त्योरियां डाल उत्तर प्रदेश में शासन कर चुकी सरकारों एवं वहां की आम जनता को उनकी दुर्दशा के लिए पानी पी-पी कर कोस रहे थे,अगर यही काम उन्होंने अपनी माँ कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र की  UPA सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर किया होता और अपने कड़े तेवर दिल्ली में दिखाए होते तो शायद उनकी और उनकी पार्टी की जो दुर्दशा आज हुई है वो न होती और उन्हें अपनी हार के बाद यूँ मुंह न छुपाना पड़ता ! गुलाटी ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं विदेशों में जमा भारत का काला धन देश में वापिस लाने क