प्रिय अखिलेश जी सादर नमस्कार !
आप देश के सबसे बड़े एवं पिछड़े हुए राज्य उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के युवा मुख्यमंत्री के पद का दायित्व संभालने जा रहे हैं!
इस शुभ अवसर पर मैं आपको अपनी बधाई प्रेषित करता हूँ,और उम्मीद करता हूँ कि चुनावों के दौरान आपने और आपकी समाजवादी पार्टी ने जो वायदे उत्तर प्रदेश की जनता से किये थे खासतौर पर युवाओं के साथ,आप और आपकी पार्टी उन वायदों पर खरा उतरेंगे और उत्तर प्रदेश को जिसने कि देश को लाल बहादुर शास्त्री,अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता दिए हैं आप उस उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अपना योगदान करेंगे न कि उसे उद्दंड प्रदेश बनाने का जैसा कि अभी तक आपके लोगों एवं आपकी पार्टी समाजवादी का इतिहास रहा है और जो हम सबने अभी बीते दिनों आपकी पार्टी को मिली सफलता के बाद अपने टेलिविज़न के परदे पर देखा,उम्मीद करता हूँ कि आप जनआकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे हमारी और पूरे देश की शुभ कामनाएँ आपके और उत्तर प्रदेश की जनता के साथ हैं !
आपके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामनाओं के साथ धन्यवाद सहित ,
आपका - अभिमन्यु गुलाटी