सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK में चल रही आतंकवाद की फैक्ट्रियों के सामूल नाश का समय आ गया है: अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली 24 अप्रैल : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने अपने ब्लाग के माध्यम से प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी से "आतंकवाद के पोषक राष्ट्र पाकिस्तान" से सभी तरह के संबंध खत्म करने की मांग की है।

गुलाटी ने कहा कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में निर्दोष और मासूम पर्यटकों पर कायराना हमला कर पाकिस्तान देश के 140 करोड़ लोगों को आंखे दिखा रहा है जिसे कोई भी स्वाभीमानी सरकार या जनता कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा कि हम सब यह जानते हैं की पकिस्तान हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता; पूर्व के युद्धों के परिणामों को शायद वह भूल गया है।

गुलाटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने ब्लॉग के माध्यम से कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों के लिए दण्डित कर पाक अधिकृत कश्मीर POK में चल रहे आतंकवाद के कारखानो को नष्ट  किया जाए, और उसे सबक सिखाया जाए।

गुलाटी ने कहा की  राष्ट्रहित में पकिस्तान के साथ  सभी तरह के राजनीतिक, कूटनीतिक, व्यावसायिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को ख़त्म  कर उसे आतंकवादी राष्ट्र घोषित करवाने के लिए विश्व मंच पर UNO में भी आवाज़ उठाई जाए और  उसके साथ दुश्मन राष्ट्र जैसा सलूक किया जाए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए - अभिमन्यु गुलाटी

पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने कार्यालय से प्रेस सहित सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में आज की राजनीति और राजनीतिज्ञों के आचरण को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनैतिकता और स्वार्थपरता से बहुत निराश हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति आज एक समाज सेवा का माध्यम ना रहकर विशुद्ध व्यवसाय बन गई है।  आज लोग राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को अच्छी दृष्टि से नहीं देखते। राजनीति आज एक ऐसा क्षेत्र है जहां व्यक्ति को अपनी आत्मा को बेचना पड़ता है और अपने मूल्यों को त्यागना पड़ता है। गुलाटी ने अपने बयान के माध्यम से तमाम राजनीतिक दलों और उनसे जुड़े नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पद का उपयोग जनहित में करें, न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए।   गुलाटी ने राजनीति में ईमानदारी और पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें और राजनीति को एक सकारात्मक दिशा में ले जाएं ।

" खून बेचने के लिए नहीं होता है"। केन्द्र सरकार के बल्ड बैंकों सहित अस्पतालों के लिए आए नये दिशा-निर्देशों का गुलाटी ने स्वागत किया।

नई दिल्लीः पीपुल्स राइट्स फ्रन्ट (P.R.F) के अध्यक्ष और देश की राजधानी दिल्ली में, रक्तदान के क्षेत्र में विगत् 30 वर्षों से सक्रिय, स्वयं 110 बार रक्तदान कर चुके, "अटल रक्तदान अभियान" के संयोजक अभिमन्यु गुलाटी  ने केन्द्र सरकार के औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा निजी एवं कुछ सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट ब्लड बैंकों द्वारा ब्लड देने के बदले, मरीजों के परिवारजनों से मोटी रकम वसूलने के ऊपर लगाम कसने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए अपनी चिन्ता भी व्यक्त की है। गुलाटी ने का कि केन्द्र सरकार के कल आए इस नए फैसले के बाद ब्लड बैंक या अस्पताल से खून लेने पर अब प्रोसेसिंग शुल्क के अलावा किसी भी तरह का कोई अन्य चार्ज नहीं लगेगा। जिसके चलते रक्त की जरूरत वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को कुछ राहत मिलेगी। गुलाटी ने कहा कि केन्द्र सरकार के औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कल यह स्पष्ट निर्देश जारी किया है और कहा है कि " खून बेचने के लिए नहीं होता है"।  उन्होंने कहा कि तमाम निजी अस्पताल एवं निजी बल्ड बैंक...