सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाजारू संस्कृती को बढ़ावा देने वाले पाश्चात्य सभ्यता पर आधारित वेलेंटाइन्स-डे का विरोध किया जाना चाहिए। - अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली: पीपुल्स राइट्स फ्रन्ट (P.R.F) के संस्थापक प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज वसंतोत्सव (वसंत पंचमी) की पूर्व संध्या पर अपने कार्यालय पर आयोजित एक बैठक के बाद सोशल मीडिया सहित प्रेस को जारी किए गए अपने बयान में कहा कि हमें पाश्चात्य/पश्विमी सभ्यता पर आधारित और बाज़ारू संस्कृति को बढ़ावा देने वाले त्योहार वेलेंटाइन्स-डे का विरोध करना चाहिए और फूलों के त्योहार वसंतोत्सव, वसंत पंचमी को पूरे धूम-धाम से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वेलेंटाइन्स-डे जैसे पाश्चात्य/पश्चिमी सभ्यता पर आधारित त्योहार भारतीय मूल्यों और संस्कृति को छिन्न-भिन्न करने की विदेशी कंपनीयों की साजिश है।  गुलाटी ने कहा कि हीर-रांझा, सोहनी-महिवाल के देश में प्रेम के इज़हार के लिए हमें किसी विदेशी वेलेंटाइन की कोई जरुरत नहीं है।  गुलाटी ने युवाओं एवं इस पाश्चात्य सभ्यता पर आधारित त्योहार वेलेंटाइन-डे को बढ़ावा देने में लगे मीडिया से प्रश्न करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूँ कि Why Should We Celebrate Valentines Day, Why Not Vasant Utsav ?