चौकीदार: मुंह पर टेप कलम पर पहरा अब तुम खुद ही समझ लो सरकार का ककहरा। आज हमारा देश "अघोषित आपातकाल" के दौर से गुज़र रहा है! सरकार ने सोशल मीडिया पर बोलने एवं लिखने पर अपने सख्त दिशा-निर्देशों सहित कानून का पहरा बैठा दिया है। सरकार चाहती है, जो उसे पसंद हो वही बात कहें हम। वो दिन को रात कहे तो रात कहें हम।