नई दिल्ली 17 मई : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने माननीय प्रधानमंत्री, सरदार मनमोहन सिंह जी को पत्र लिखकर "आतंकवाद के पोषक राष्ट्र पाकिस्तान" से सभी तरह के संबंध खत्म करने की मांग की है! गुलाटी ने आज अपने ब्लॉग पर कहा कि एक और हमारे प्रधानमंत्री जी क्रिकेट विश्व कप मैच के दौरान भारत- पाक मैच देखने के लिए पाक प्रधानमंत्री युसूफ रज़ा गिलानी को क्रिकेट कूट नीति के तहत आमंत्रित कर उन्हें सर आँखों पर बिठाते हैं ! वहीँ दूसरी और उनके देश की ख़ुफ़िया एजेंसी I.S.I. के प्रमुख अहमद शुजा पाशा भारत की सरकार सहित यहाँ की एक अरब से अधिक जनसंख्या को आंखे दिखा रहे ...