सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दामिनीं अगर जिंदा रहती तो जिंदगी भर बलात्कार होता उसका

इन्साफ दिलाने क्या निकले दामिनीं को हर जगह बलात्कार हुआ उसका , हर गली हर चौराहे पर बलात्कार हुआ उसका .... मर गयी बेचारी , और अगर जिंदा रहती तो जिंदगी भर बलात्कार होता उसका , शरीर तो दानवों ने बेकार कर ही दिया था , मन ये समाज घायल कर देता लेकिन दामिनी के साथ जज्बा हार गया , उसके जिन्दा रहने का हौसला हार गया और हार गयी इंसानियत, मानवता :(( पहना क्या था ? पोशाक कैसी थी ? साथ में कौन था ? बॉय फ्रेंड के साथ क्या कर रही थी ? रात को बाहर क्या करने निकली थी ? आधी रात को आजादी मिली इसका मतलब ये है की आधी रात को सडक पर घूमेगी ? घिर गयी थी तो समर्पण क्यूँ नही कर दिया ? क्यूँ कोशिश की खुद को बचाने की ? और कुछ बाकी है ? हाँ अभी तो बहुत कुछ बाकी है.....अब क्या करें ? 144 लगा दो , किसी को बाहर मत निकलने दो....मेट्रो बंद कर दो , और ऐसा करो एक कमेटी बना दो , बयान ज।री कर दो , कड़ी सी कड़ी सजा दी जाएगी , दोषियों को बक्शा नही जायेगा , मुआवजा देने की घोषणा अभी मत करना , उसे बाद के लिए रखते हैं .......करो बेशर्मी, और करो...... 90% जनता मूर्ख है , विश्वास कर लेगी , क्षेत्रवाद और धर्म में ही उलझी रहेगी अरे ...