मुस्लिम वोट बैंक की चाह में, नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार को दरकिनार न करे भाजपा - गुलाटी
नई दिल्ली : पीपुल्स राइट्स फ्रंट P.R.F. के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज देश में पैदा हो रही अराजकता की स्तिथि पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए भ्रष्टाचार के दल-दल में आकंठ डूबी UPA सरकार की मुखिया काँग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है ! आज अपने ब्लॉग सहित मीडिया को ज़ारी अपने बयान में गुलाटी ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश की आम जनता को अपने महंगाई रुपी रोड रोलर के नीचे कुचल कर अपने लिए रास्ता बनाने वाली भ्रष्ट कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में चलने वाली इस UPA सरकार को उखाड़ फेंका जाए, और देश की आम जनता को कांग्रेस के चंगुल/कुशासन से मुक्त करवा कर एक अच्छी सरकार दी जाए ! गुलाटी ने कहा की आज के इस राजनैतिक माहोल में उन्हें एक ही सशक्त विकल्प दिखाई देता है और वो है प्रखर राष्ट्रवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ! गुलाटी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की मज़बूत वापसी की बात करते हुए कहा कि देश के लोग अब भाजपा के लिए अपना मन बना चुके हैं,और यह बात तय है कि भाजपा की सत्ता में वापसी पर, देश के लोग गुजरात के सशक्त मुख्यमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को ही देश के प्रधानमंत्री के प...