सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित किया जाए : अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने कल उधमपुर में सैन्य बलों पर हमले के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नावेद के बयान कि उसे हिन्दुस्तानियों को मारने में मजा आता है और उसे इस सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता के साथ-साथ कल इसी मामले को लेकर किसी एक टेलीविज़न चैनल पर बहस के दौरान शामिल हुए पाकिस्तानी फोज़ से संबंधित एक पूर्व अधिकारी द्वारा यह बयान देने कि यह तो बस एक  नावेद है हिन्दुस्तान में तो इस समय २५ करोड़ नावेद हैँ के उक्त बयानों की और आतंकवादी हमले जिसमें  कि सुरक्षा-बल के दो जवान भी शहीद हो गए की कटु आलोचना करते हुए पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने की मांग अमरीका सहित अंतराष्ट्रीय बिरादरी के शान्ति पसंद तमाम देशों से की है।   गुलाटी ने भारत सरकार से भी मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान की तरफ जब-जब हमने बड़े भाई होने के नाते दोस्ती का हाथ बढ़ाया है पाकिस्तान ने तब-तब हमारी पीठ में छुरा घोंपा है।  उन्होंने कहा कि अपने प्रधानमंत्रित्व काल में वाजपेयी जी पाकिस्तान ...