सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"अटल रक्त अभियान" के पूरे हुए 26 वर्ष: अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री, युग पुरुष, भारत  रत्न, श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जन्म जयन्ती 25 दिसम्बर के अवसर पर, पीपुल्स राइट्स फ्रन्ट (P.R.F) के तत्वावधान में "अटल रक्त अभियान" 2020 का सफल आयोजन, देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के शाहदरा क्षेत्र स्थित डी०डी०ए० फलैट्स, मानसरोवर पार्क में किया गया।  COVID-19 कोरोना काल के बावजूद युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ लाइन में लगकर, घंटों अपनी बारी का इन्तज़ार करते हुए रक्तदान किया। इस सफल कार्यक्रम का आयोजन पीपुल्स राइट्स फ्रन्ट (P.R.F) के संस्थापक प्रमुख, अभिमन्यु गुलाटी ने किया। प्रेस सहित सोशल मीडिया एवं अपने ब्लॉग पर जारी एक बयान में  उन्होंने कहा कि वे विगत् 26 वर्षों से 'रक्तदान 'के क्षेत्र में सक्रिय हैं। स्वयं भी रक्तदान का शतक बना, 102 बार रक्तदान कर चुके गुलाटी ने कहा कि कोविड-19 महामारी, कोरोना काल में आज देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के तमाम सरकारी एवं निजी अस्पताल एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के ब्ल्ड बैंक स्वयं ख़ून की कमी का शिकार हो गए हैं।  उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ख़ू...