सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रसोई गैस सहित पेट्रोल और डीज़ल की आए दिन बड़ रही कीमतों पर गुलाटी ने रोष व्यक्त करते हुए, केन्द्र की मोदी सरकार से पूछा कि क्या यही हैं अच्छे दिन ?

नई दिल्ली: पीपुल्स राइट्स फ्रन्ट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने ब्लाग सहित सोशल मीडिया एवं प्रेस को जारी अपने एक बयान में देश की आम जनता को महंगाई से छुटकारा दिलाकर "अच्छे दिनों" का स्वपन दिखाकर  सन् 2014 से केन्द्र की सत्ता में काबिज हुई नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रति जमकर रोष व्यक्त किया है।

गुलाटी ने कहा कि देश की आम जनता ने कांग्रेस के कुशासन एवं महंगाई की मार से त्रस्त होकर नरेन्द्र भाई मोदी के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त जनादेश दिया था।

उन्होंने कहा कि बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज केन्द्र की मोदी सरकार महंगाई, रोज़गार एवं देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले नो महीनों से अपनी मांगों के समर्थन में धरना दे रहे किसानों सहित कई अन्य गंभीर मसलों पर एकदम नाकारा साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि जहां एक और लगभग पिछले दो वर्षां से देश की आम जनता 'कोरोना' की मार झेल रही है वहीं दूसरी और उसकी अपनी पसंद की चुनी हुई केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने उसे भूखों मरने के लिए मजबूर कर दिया है।

गुलाटी ने कहा कि आज देश का युवा बेरोज़गार है, उसके पास खाने रहने और पहनने तक का कोई इन्तज़ाम नहीं है, ऐसे में आए दिन घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस और पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाना कहां तक न्यायसंगत है।

उन्होंने ने कहा कि गैस की बढ़ोतरी से आमजन का रसोई का बजट जो पहले ही खराब था अब और भी बिगड़ गया है। महंगाई-भुखमरी और बढ़ती बेरोज़गारी के चलते घरेलू झगड़े और अपराध अपने चरम पर हैं।

उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ सत्ता के लिए हिन्दू-मुसलमानों के वोटों का ध्रुवीकरण कर राजनीति करने वाली आज की मोदी सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि सन् 2014 में भाजपा नहीं जीती थी अपितु उस समय की बेलगाम हो चुकी कांग्रेस शासित मनमोहन सिंह की सरकार हारी थी। 

गुलाटी ने कहा कि देश की जनता में कांग्रेस सरकार के प्रति महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर जबरदस्त रोष था और उस रोष को गुस्से को मोदी जी ने देश की जनता को अच्छे दिनों सहित सस्ते पेट्रोल-डीज़ल और अनाज सहित युवाओं को रोज़गार देने का झूठा वायदा/झांसा देकर अपने पक्ष में भुना लिया था।

गुलाटी ने कहा कि यदि 2024 में केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को वापसी करनी है तो सर्वप्रथम उसे महंगाई को कम कर काबू में करना होगा और युवाओं को रोज़ग़ार प्रदान करने होंगे।

उन्होंने कहा कि अब देश का युवा एवं आम जनता मोदी जी और उनकी टीम के झांसों में आने वाले नहीं हैं। देश में मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के प्रति जबरदस्त रोष व्याप्त है।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए - अभिमन्यु गुलाटी

पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने कार्यालय से प्रेस सहित सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में आज की राजनीति और राजनीतिज्ञों के आचरण को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनैतिकता और स्वार्थपरता से बहुत निराश हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति आज एक समाज सेवा का माध्यम ना रहकर विशुद्ध व्यवसाय बन गई है।  आज लोग राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को अच्छी दृष्टि से नहीं देखते। राजनीति आज एक ऐसा क्षेत्र है जहां व्यक्ति को अपनी आत्मा को बेचना पड़ता है और अपने मूल्यों को त्यागना पड़ता है। गुलाटी ने अपने बयान के माध्यम से तमाम राजनीतिक दलों और उनसे जुड़े नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पद का उपयोग जनहित में करें, न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए।   गुलाटी ने राजनीति में ईमानदारी और पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें और राजनीति को एक सकारात्मक दिशा में ले जाएं ।

"मोदी की भारत को विपक्षहीन कर, अपना एक छत्र राज कायम करने की इच्छा हिलोरें मार रही है" - अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली: पीपुल्स राइट्स फ्रन्ट  (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने लिखे ब्लाग पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। गुलाटी ने कहा कि मोदी कहते कुछ और हैं करते कुछ और हैं। उन्होंने कि प्रधानमंत्री मोदी जैसा, झूठ बोलने वाला नेता, उन्होंने अपने अभी तक के जीवन में कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल #सत्यपाल_मलिक ने शायद ठीक ही कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार से कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके लिए तो सत्ता ही सब कुछ है। उन्होंने कहा कि अभी चंद दिनों पहले 27 जून की ही तो बात है, जब प्रधानमंत्री मोदी अपनी अमरीका सहित अन्य देशों की विदेश यात्रा से लौटने के बाद, मध्यप्रदेश के भोपाल में, भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, महाराष्ट्र की शरद पवार की पार्टी NCP और उसके नेताओं को पानी पी-पी कर कोस रहे थे।  गुलाटी ने कहा कि वे मोदी #NCP पर ₹ 70,000/-करोड़ के घोटाले सहित अन्य विपक्षी दलों पर लाखों करोड़ के घोटालों का खुल कर आरोप लगा रहे थे। जिसे पूरे देश ने अपने टेलीविज़न की स्क्रीन पर देखा और सुना। और आज महज 5 दिनों के भ...

सौतिया डाह की प्रवृति से ग्रसित केन्द्र की मोदी सरकार के पतन का समय शुरू: अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली: पीपुल्स राइट्स फ्रन्ट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने ब्लाग सहित मीडिया को जारी एक बयान में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सौतिया डाह की गंदी प्रवृति से ग्रसित सरकार है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के पतन का समय अब शुरू हो गया है।  गुलाटी ने कहा कि अभी पिछले दिनों ही देश के सर्वोच्च न्यायालय /सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली के उप-राज्यपाल के अधिकारों को लेकर एक फ़ैसला दिया था जिसमें कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि जनता के द्वारा चुनी हुई दिल्ली की आम आदमी #AAP की सरकार को सिवाय भूमि, लोक व्यवस्था और पुलिस को छोड़ दिल्ली की जनता के हित में अपने हर फैसले लेने का पूरा अधिकार होगा। लेकिन दिल्ली सरकार के प्रति सौतिया डाह की प्रवृति से ग्रसित केन्द्र की मोदी सरकार ने कल शुक्रवार को एक अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के उक्त फैसले को भी बदल दिया। जोकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की सरासर अवमानना है। गुलाटी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश के अन्य राज्यों में अपनी शर्मनाक हार सहित पकड़ ढीली होते...