रसोई गैस सहित पेट्रोल और डीज़ल की आए दिन बड़ रही कीमतों पर गुलाटी ने रोष व्यक्त करते हुए, केन्द्र की मोदी सरकार से पूछा कि क्या यही हैं अच्छे दिन ?
नई दिल्ली: पीपुल्स राइट्स फ्रन्ट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने ब्लाग सहित सोशल मीडिया एवं प्रेस को जारी अपने एक बयान में देश की आम जनता को महंगाई से छुटकारा दिलाकर "अच्छे दिनों" का स्वपन दिखाकर सन् 2014 से केन्द्र की सत्ता में काबिज हुई नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रति जमकर रोष व्यक्त किया है।
गुलाटी ने कहा कि देश की आम जनता ने कांग्रेस के कुशासन एवं महंगाई की मार से त्रस्त होकर नरेन्द्र भाई मोदी के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त जनादेश दिया था।
उन्होंने कहा कि बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज केन्द्र की मोदी सरकार महंगाई, रोज़गार एवं देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले नो महीनों से अपनी मांगों के समर्थन में धरना दे रहे किसानों सहित कई अन्य गंभीर मसलों पर एकदम नाकारा साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि जहां एक और लगभग पिछले दो वर्षां से देश की आम जनता 'कोरोना' की मार झेल रही है वहीं दूसरी और उसकी अपनी पसंद की चुनी हुई केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने उसे भूखों मरने के लिए मजबूर कर दिया है।
गुलाटी ने कहा कि आज देश का युवा बेरोज़गार है, उसके पास खाने रहने और पहनने तक का कोई इन्तज़ाम नहीं है, ऐसे में आए दिन घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस और पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाना कहां तक न्यायसंगत है।
उन्होंने ने कहा कि गैस की बढ़ोतरी से आमजन का रसोई का बजट जो पहले ही खराब था अब और भी बिगड़ गया है। महंगाई-भुखमरी और बढ़ती बेरोज़गारी के चलते घरेलू झगड़े और अपराध अपने चरम पर हैं।
उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ सत्ता के लिए हिन्दू-मुसलमानों के वोटों का ध्रुवीकरण कर राजनीति करने वाली आज की मोदी सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि सन् 2014 में भाजपा नहीं जीती थी अपितु उस समय की बेलगाम हो चुकी कांग्रेस शासित मनमोहन सिंह की सरकार हारी थी।
गुलाटी ने कहा कि देश की जनता में कांग्रेस सरकार के प्रति महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर जबरदस्त रोष था और उस रोष को गुस्से को मोदी जी ने देश की जनता को अच्छे दिनों सहित सस्ते पेट्रोल-डीज़ल और अनाज सहित युवाओं को रोज़गार देने का झूठा वायदा/झांसा देकर अपने पक्ष में भुना लिया था।
गुलाटी ने कहा कि यदि 2024 में केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को वापसी करनी है तो सर्वप्रथम उसे महंगाई को कम कर काबू में करना होगा और युवाओं को रोज़ग़ार प्रदान करने होंगे।
उन्होंने कहा कि अब देश का युवा एवं आम जनता मोदी जी और उनकी टीम के झांसों में आने वाले नहीं हैं। देश में मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के प्रति जबरदस्त रोष व्याप्त है।