सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"सिलेंडर बम"पर तीखी प्रतिक्रिया गुलाटी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में चलने वाली कोई UPA सरकार नही अपितु चंबल- घाटी के डाकुओं का कोई बड़ा गिरोह

नई दिल्ली : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने UPA सरकार की मुखिया कांग्रेस के द्वारा देश की जनता को महंगाई की मार से त्रस्त करने के लिए फैंके गए, LPG गैस के "सिलेंडर बम"पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कांग्रेस पार्टी सहित केंद्र की UPA सरकार की तुलना चंबल घाटी के डाकुओं से करते हुए सरकार को डाकुओं का एक बड़ा गिरोह करार दिया है ! आज अपने ब्लॉग सहित प्रेस को जारी अपने एक बयान में गुलाटी ने कहा कि आज जिस तरह से केंद्र में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में चलने वाली UPA सरकार देश की आम जनता का महंगाई के अस्त्र से शोषण कर रही है इसे अब बर्दाश्त नही किया जा सकता ! उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर उसे बाहर का रास्ता दिखाए ! गुलाटी ने कहा कि आज जिस तरह से केंद्र में, कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में चलने वाली UPA सरकार, और उसके मंत्रीगण, देश की आम जनता पर महंगाई का बोझ लाद जनता की कमर तोड़ने उसे लूटने का काम कर रहे हैं इस सब से ऐसा प्रतीत होता है कि, यह केंद्र की कांग्रेस के नेतृत्व में चलने वाली कोई UPA सरकार ...

ठाकरे बंधुओं का अपराध संसद हमले के दोषी अफज़ल गुरु एवं मुंबई के गुनाहगार अज़मल कसाब से कम नही - गुलाटी

पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने ब्लॉग सहित मीडिया को ज़ारी अपने एक बयान में महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे पर देशद्रोह का मुक़द्दमा दायर करने की बात करते हुए राज ठाकरे की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब से करते हुए कहा कि उन्हे नही लगता कि इन दोनों सिरफिरों में कोई असमानता है! गुलाटी ने कहा कि इनमें से एक दुश्मन देश पाकिस्तान के इशारे पर मुंबई को अपना निशाना बनाता है तो वहीँ दूसरी और मुंबई का किंग कौन बनने की चाहत में राज ठाकरे मराठी अस्मिता के नाम और कांग्रेस पार्टी के इशारे पर महाराष्ट्र खासतौर से मुंबई में अपनी पैंठ बनाने के लिए, वहां मेहनत-मजदूरी कर रहे उत्तर-भारत खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के भोले-भाले लोगों को अपनी गन्दी/घिनोनी राजनीति का शिकार बना रहे हैं जिसकी कि जितनी भी आलोचना की जाए वो कम है ! गुलाटी ने कहा कि मुंबई हमले के गुनाहगार अजमल कसाब और देश की संसद पर हमला कर भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को चुनोती देने वाले अफज़ल गुरु और मराठी अस्मिता का गला फाड़-फाड़ कर ढोल पीटने वाले इन ठाकरे बंधुओं क...