ठाकरे बंधुओं का अपराध संसद हमले के दोषी अफज़ल गुरु एवं मुंबई के गुनाहगार अज़मल कसाब से कम नही - गुलाटी
पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने ब्लॉग सहित मीडिया को ज़ारी अपने एक बयान में महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे पर देशद्रोह का मुक़द्दमा दायर करने की बात करते हुए राज ठाकरे की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब से करते हुए कहा कि उन्हे नही लगता कि इन दोनों सिरफिरों में कोई असमानता है!
गुलाटी ने कहा कि इनमें से एक दुश्मन देश पाकिस्तान के इशारे पर मुंबई को अपना निशाना बनाता है तो वहीँ दूसरी और मुंबई का किंग कौन बनने की चाहत में राज ठाकरे मराठी अस्मिता के नाम और कांग्रेस पार्टी के इशारे पर महाराष्ट्र खासतौर से मुंबई में अपनी पैंठ बनाने के लिए, वहां मेहनत-मजदूरी कर रहे उत्तर-भारत खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के भोले-भाले लोगों को अपनी गन्दी/घिनोनी राजनीति का शिकार बना रहे हैं जिसकी कि जितनी भी आलोचना की जाए वो कम है !
गुलाटी ने कहा कि मुंबई हमले के गुनाहगार अजमल कसाब और देश की संसद पर हमला कर भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को चुनोती देने वाले अफज़ल गुरु और मराठी अस्मिता का गला फाड़-फाड़ कर ढोल पीटने वाले इन ठाकरे बंधुओं का अपराध एक जैसा है,एक देश के बाहर से आकर देश पर हमला करता हैं दूसरा देश के भीतर बैठकर देश को तोड़ने का काम करता हैं,गुलाटी ने कहा कि उनकी नज़र में ठाकरे बंधुओं का अपराध क्षमा करने लायक नही है,सरदार पटेल जोकि भारत को एक रखने का सपना देखते थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में सारी रियासतों -रजवाड़ों को ख़त्म किया उनके देश में ऐसे देश को खण्ड-खण्ड करने वाले लोगों को देशद्रोहियों को माफ़ नही करना चाहिए उन्हे तो अफज़ल गुरु,अजमल कसाब से पहले फांसी पर लटका देना चाहिए !