सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ठाकरे बंधुओं का अपराध संसद हमले के दोषी अफज़ल गुरु एवं मुंबई के गुनाहगार अज़मल कसाब से कम नही - गुलाटी



पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने ब्लॉग सहित मीडिया को ज़ारी अपने एक बयान में महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे पर देशद्रोह का मुक़द्दमा दायर करने की बात करते हुए राज ठाकरे की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब से करते हुए कहा कि उन्हे नही लगता कि इन दोनों सिरफिरों में कोई असमानता है!
गुलाटी ने कहा कि इनमें से एक दुश्मन देश पाकिस्तान के इशारे पर मुंबई को अपना निशाना बनाता है तो वहीँ दूसरी और मुंबई का किंग कौन बनने की चाहत में राज ठाकरे मराठी अस्मिता के नाम और कांग्रेस पार्टी के इशारे पर महाराष्ट्र खासतौर से मुंबई में अपनी पैंठ बनाने के लिए, वहां मेहनत-मजदूरी कर रहे उत्तर-भारत खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के भोले-भाले लोगों को अपनी गन्दी/घिनोनी राजनीति का शिकार बना रहे हैं जिसकी कि जितनी भी आलोचना की जाए वो कम है !

गुलाटी ने कहा कि मुंबई हमले के गुनाहगार अजमल कसाब और देश की संसद पर हमला कर भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को चुनोती देने वाले अफज़ल गुरु और मराठी अस्मिता का गला फाड़-फाड़ कर ढोल पीटने वाले इन ठाकरे बंधुओं का अपराध एक जैसा है,एक देश के बाहर से आकर देश पर हमला करता हैं दूसरा देश के भीतर बैठकर देश को तोड़ने का काम करता हैं,गुलाटी ने कहा कि उनकी नज़र में ठाकरे बंधुओं का अपराध क्षमा करने लायक नही है,सरदार पटेल जोकि भारत को एक रखने का सपना देखते थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में सारी रियासतों -रजवाड़ों को ख़त्म किया उनके देश में ऐसे देश को खण्ड-खण्ड करने वाले लोगों को देशद्रोहियों को माफ़ नही करना चाहिए उन्हे तो अफज़ल गुरु,अजमल कसाब से पहले फांसी पर लटका देना चाहिए !

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK में चल रही आतंकवाद की फैक्ट्रियों के सामूल नाश का समय आ गया है: अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली 24 अप्रैल : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने अपने ब्लाग के माध्यम से प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी से "आतंकवाद के पोषक राष्ट्र पाकिस्तान" से सभी तरह के संबंध खत्म करने की मांग की है। गुलाटी ने कहा कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में निर्दोष और मासूम पर्यटकों पर कायराना हमला कर पाकिस्तान देश के 140 करोड़ लोगों को आंखे दिखा रहा है जिसे कोई भी स्वाभीमानी सरकार या जनता कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हम सब यह जानते हैं की पकिस्तान हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता; पूर्व के युद्धों के परिणामों को शायद वह भूल गया है। गुलाटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने ब्लॉग के माध्यम से कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों के लिए दण्डित कर पाक अधिकृत कश्मीर POK में चल रहे आतंकवाद के कारखानो को नष्ट  किया जाए, और उसे सबक सिखाया जाए। गुलाटी ने कहा की  राष्ट्रहित में पकिस्तान के साथ  सभी तरह के राजनीतिक, कूटनीतिक, व्यावसायिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को ख़त्म  कर उसे आतंकवादी राष्ट्र घोषित करवाने के लिए विश्व मंच पर UNO में...

अभिमन्यु गुलाटी ने अखिलेश यादव को अपनी बधाई प्रेषित की

प्रिय अखिलेश जी सादर नमस्कार ! आप देश के सबसे बड़े एवं पिछड़े हुए राज्य उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के युवा मुख्यमंत्री के पद का दायित्व संभालने जा रहे हैं! इस शुभ अवसर पर मैं आपको अपनी बधाई प्रेषित करता हूँ,और उम्मीद करता हूँ कि चुनावों के दौरान आपने और आपकी समाजवादी पार्टी ने जो वायदे उत्तर प्रदेश की जनता से किये थे खासतौर पर युवाओं के साथ,आप और आपकी पार्टी उन वायदों पर खरा उतरेंगे और उत्तर प्रदेश को जिसने कि देश को लाल बहादुर शास्त्री,अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता दिए हैं आप उस उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अपना योगदान करेंगे न कि उसे उद्दंड प्रदेश बनाने का जैसा कि अभी तक आपके लोगों एवं आपकी पार्टी समाजवादी का इतिहास रहा है और जो हम सबने अभी बीते दिनों आपकी पार्टी को मिली सफलता के बाद अपने टेलिविज़न के परदे पर देखा,उम्मीद करता हूँ कि आप जनआकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे हमारी और पूरे देश की शुभ कामनाएँ आपके और उत्तर प्रदेश की जनता के साथ हैं ! आपके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की...

भारत के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं इस्लामिक कट्टरपंथी...!

भारत में न तो इस्लाम और न ही उसको मानने वालों पर कोई खतरा है, लेकिन इस्लामिक कट्टरपंथी मुसलमान जरूर भीतर ही भीतर भारत के लिए एक बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं!मैंने महसूस किया है कि भारत में कुछ  मुसलमान जो कि मज़हबी कट्टरता का लबादा ओढ़े हैं सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे, उनकी सहानुभुति भारत के साथ कम इस्लामिक राष्ट्रों के साथ कुछ ज़्यादा है।.... कहते हैं फिलिस्तीन ज़िन्दाबाद... ठीक है भाई, फिलिस्तिन जिन्दाबाद कोई बात नहीं.... खूब बोलो खूब हमदर्दी जताओ!लेकिन उन्हें भारत माता की जय बोलने और वन्दे मातरम् बोलने से चिड़ मचती है... छाती ठोक कर कहते हैं कि नहीं बोलेंगे.... और यदि आप उन्हें कहें कि भारत माता की जय नहीं बोलोगे तो किसी इस्लामिक देश की नागरिकता ले लो और वहां चले जाओ। सीना ठोककर कहते हैं कि वहां भी नहीं जाएंगे! मतलब साफ है कि वो भीतर ही भीतर भारत के बहुसंख्यक हिन्दू समाज  के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं! उनके मंसूबे कुछ और ही बयान कर रहे हैं। इस तरह के लोग अपने मादर-ए-वतन से प्रेम करने वाले अमनपसंद मुसलमानों के भी कट्टर दुश्मन हैं।जो मुसलमान अपने मादर-ए-वतन के प्रति प्रेम नहीं र...