"सिलेंडर बम"पर तीखी प्रतिक्रिया गुलाटी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में चलने वाली कोई UPA सरकार नही अपितु चंबल- घाटी के डाकुओं का कोई बड़ा गिरोह
नई दिल्ली : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने UPA सरकार की मुखिया कांग्रेस के द्वारा देश की जनता को महंगाई की मार से त्रस्त करने के लिए फैंके गए, LPG गैस के "सिलेंडर बम"पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कांग्रेस पार्टी सहित केंद्र की UPA सरकार की तुलना चंबल घाटी के डाकुओं से करते हुए सरकार को डाकुओं का एक बड़ा गिरोह करार दिया है ! आज अपने ब्लॉग सहित प्रेस को जारी अपने एक बयान में गुलाटी ने कहा कि आज जिस तरह से केंद्र में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में चलने वाली UPA सरकार देश की आम जनता का महंगाई के अस्त्र से शोषण कर रही है इसे अब बर्दाश्त नही किया जा सकता ! उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर उसे बाहर का रास्ता दिखाए ! गुलाटी ने कहा कि आज जिस तरह से केंद्र में, कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में चलने वाली UPA सरकार, और उसके मंत्रीगण, देश की आम जनता पर महंगाई का बोझ लाद जनता की कमर तोड़ने उसे लूटने का काम कर रहे हैं इस सब से ऐसा प्रतीत होता है कि, यह केंद्र की कांग्रेस के नेतृत्व में चलने वाली कोई UPA सरकार नही अपितु चंबल- घाटी के डाकुओं का कोई बड़ा गिरोह है ,जोकि अपनी आका सोनिया गाँधी, और सरदार, मनमोहन सिंह के इशारे पर देश की को अपने चंगुल में फंसा बंधक बना, महंगाई रुपी बन्दूक की नोक पर, लूटने का काम कर रहा है !
टिप्पणियाँ