सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

It shall be the duty of every citizens of India- to uphold and protect the sovereignty, unity and integrity of India.



नई दिल्ली : 14 अक्टूबर पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने भ्रष्टाचार से लड़ रही टीम "अन्ना"के प्रमुख सदस्य और जाने-माने वकील श्री प्रशांत भूषण द्वारा वाराणसी में अभी हाल ही में कश्मीर मामले पर दिए गए उनके बयान कि कश्मीर में जनमत संग्रह करवाया जाए, और यदि वहां के लोग भारत की प्रभुसत्ता को स्वीकार नही करते और भारत से अलग होना चाहते हैं तो जम्मू-कश्मीर को देश से अलग कर आज़ाद कर दिया जाए दिया जाए !प्रशांत भूषण के उक्त बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके इस बयान को राष्ट्रद्रोह करार दिया है!
गुलाटी ने प्रशांत भूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस के जिल्ला उत्तर-पूर्वी के अंतर्गत आने वाले थाना मानसरोवर पार्क में कल देर शाम एक शिकायत DD संख्या 51 B दर्ज करते हुए उनके कश्मीर पर दिए बयान को राष्ट्रद्रोह बताया है,और पुलिस से इस विषय की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी FIR दर्ज करने की मांग की है!
गुलाटी ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्नंग है ,और इस मामले पर किसी को भी अपने तुछ स्वार्थ साधने की खातिर इस तरह के राष्ट्रविरोधी बयान देने का अधिकार नही है ,उन्होंने कहा कि जिस जम्मू-कश्मीर को भारत से जोड़े रखने के लिए आज़ादी के बाद से लेकर आज-तक अनगिनत सुरक्षा-बलों एवं सेना के ज़वानों ने अपने प्राणों की आहुति दी !
उन्होंने कहा कि न जाने कितने मासूम आम लोगों को इन 65 वर्षों में कश्मीर के लिए अपनी जाने गवानी पड़ीं , और यह प्रशांत भूषण बंद कमरे में बैठकर मुंह हिलाते हुए प्रेस के समक्ष कहते हैं कि कोई बात नही कश्मीर पाक  परस्त अलगाववादियों को दे दो ! 
गुलाटी ने कहा कि वे हिंसा के पक्ष में कतई नही हैं , प्रशांत भूषण के साथ उनके चैंबर में जो कुछ भी हुआ,वो उनके कश्मीर पर दिए गए राष्ट्रविरोधी बयान के प्रति राष्ट्रप्रेम से औत-प्रोत  युवकों की प्रतिक्रिया भर मात्र थी ,उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी कभी भी, खुद को देश का ठेकेदार समझ इस तरह की उल-जलूल बयानबाज़ी की तो अपने उस कृत्य के लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा !
गुलाटी ने कहा कि प्रशांत स्वयं एक जाने माने वकील हैं और उन्हे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि संविधान के अनुछेद 51A के अंतर्गत बोलने कीआज़ादी के साथ -साथ कुछ व्यक्ति के राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भी बताए गए हैं !
It shall be the duty of every citizens of India- to uphold and protect the sovereignty, unity and integrity of India.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए - अभिमन्यु गुलाटी

पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने कार्यालय से प्रेस सहित सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में आज की राजनीति और राजनीतिज्ञों के आचरण को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनैतिकता और स्वार्थपरता से बहुत निराश हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति आज एक समाज सेवा का माध्यम ना रहकर विशुद्ध व्यवसाय बन गई है।  आज लोग राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को अच्छी दृष्टि से नहीं देखते। राजनीति आज एक ऐसा क्षेत्र है जहां व्यक्ति को अपनी आत्मा को बेचना पड़ता है और अपने मूल्यों को त्यागना पड़ता है। गुलाटी ने अपने बयान के माध्यम से तमाम राजनीतिक दलों और उनसे जुड़े नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पद का उपयोग जनहित में करें, न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए।   गुलाटी ने राजनीति में ईमानदारी और पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें और राजनीति को एक सकारात्मक दिशा में ले जाएं ।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK में चल रही आतंकवाद की फैक्ट्रियों के सामूल नाश का समय आ गया है: अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली 24 अप्रैल : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने अपने ब्लाग के माध्यम से प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी से "आतंकवाद के पोषक राष्ट्र पाकिस्तान" से सभी तरह के संबंध खत्म करने की मांग की है। गुलाटी ने कहा कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में निर्दोष और मासूम पर्यटकों पर कायराना हमला कर पाकिस्तान देश के 140 करोड़ लोगों को आंखे दिखा रहा है जिसे कोई भी स्वाभीमानी सरकार या जनता कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हम सब यह जानते हैं की पकिस्तान हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता; पूर्व के युद्धों के परिणामों को शायद वह भूल गया है। गुलाटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने ब्लॉग के माध्यम से कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों के लिए दण्डित कर पाक अधिकृत कश्मीर POK में चल रहे आतंकवाद के कारखानो को नष्ट  किया जाए, और उसे सबक सिखाया जाए। गुलाटी ने कहा की  राष्ट्रहित में पकिस्तान के साथ  सभी तरह के राजनीतिक, कूटनीतिक, व्यावसायिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को ख़त्म  कर उसे आतंकवादी राष्ट्र घोषित करवाने के लिए विश्व मंच पर UNO में...

अभिमन्यु गुलाटी ने अखिलेश यादव को अपनी बधाई प्रेषित की

प्रिय अखिलेश जी सादर नमस्कार ! आप देश के सबसे बड़े एवं पिछड़े हुए राज्य उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के युवा मुख्यमंत्री के पद का दायित्व संभालने जा रहे हैं! इस शुभ अवसर पर मैं आपको अपनी बधाई प्रेषित करता हूँ,और उम्मीद करता हूँ कि चुनावों के दौरान आपने और आपकी समाजवादी पार्टी ने जो वायदे उत्तर प्रदेश की जनता से किये थे खासतौर पर युवाओं के साथ,आप और आपकी पार्टी उन वायदों पर खरा उतरेंगे और उत्तर प्रदेश को जिसने कि देश को लाल बहादुर शास्त्री,अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता दिए हैं आप उस उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अपना योगदान करेंगे न कि उसे उद्दंड प्रदेश बनाने का जैसा कि अभी तक आपके लोगों एवं आपकी पार्टी समाजवादी का इतिहास रहा है और जो हम सबने अभी बीते दिनों आपकी पार्टी को मिली सफलता के बाद अपने टेलिविज़न के परदे पर देखा,उम्मीद करता हूँ कि आप जनआकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे हमारी और पूरे देश की शुभ कामनाएँ आपके और उत्तर प्रदेश की जनता के साथ हैं ! आपके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की...