सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शराब के ठेकों का विरोध कर अपने क्षेत्र का जागरूक नागरिक होने का परिचय दें: अभिमन्यु गुलाटी

मित्रों, जब हमारी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र की माताएं एवं बहनें और अन्य लोग झ्न राज्यों में खुलीं  शराब की दुकानों के विरोध में संगठित होकर सड़कों पर उतर सकते हैं तो हम शाहदरा के निवासी और व्यापारिक संगठन के लोग क्यों नहीं ?

मित्रों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शाहदरा की शान समझे जाने वाले दिल्ली मेट्रो रेल स्टेशन के सामने तीन बड़ी-बड़ी शराब की दुकाने, शाहदरा के व्यस्तम बाज़ार जहाँ से महिलाएँ ही अक्सर खरीददारी करतीं हैं शुक्र बाज़ार चौक वहीं चौक पर ही एक बड़ा शराब का ठेका।

शाहदरा की जानी-मानी टिंबर मार्केट लोनी रोड़, जहाँ आस-पास सघन रिहायशी कालोनीयाँ हैं वहाँ शराब का ठेका। और तो और दिलशाद गार्डन और मानसरोवर पार्क को आपस में जोड़ने वाली जी.टी. रोड़ पर एक प्राइवेट नर्सिंग होम ईस्ट दिल्ली मेडिकल सेंटर के साथ लगता हुआ शराब का ठेका।

मित्रों, ऐसा नहीं है कि इन शराब के ठेकों और उनकी वजह से स्थानीय निवासियों खासतौर पर महिलाओं एवं बच्चों को हो रही परेशानी सहित आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी की जानकारी स्थानीय पुलिस- प्रशासन को नहीं है। लेकिन हम लोगों के विरोध के सुर और तरीका कमज़ोर होने एवं दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की गलत एवं भ्रष्ट नीतियों की वजह से आज इन शराब माफियों और पुलिस-प्रशासन एवं इनसे मिले हुए स्थानीय नेताओं के हौंसले बुलंद हैं।

मेरा आप सभी स्थानीय शाहदरा क्षेत्र के सभ्य एवं सम्मानित नागरिकों से निवेदन है कि यदी आप चाहते हैं कि आप के आस-पास शांति का वातावरण रहे तो आज ही प्रण कर लें कि इन सभी आस-पास के शराब के ठेकों पर ताला जड़ेंगे इन्हें बंद करवाने के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे और अपने क्षेत्र का जागरूक नागरिक होने का परिचय देंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए - अभिमन्यु गुलाटी

पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने कार्यालय से प्रेस सहित सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में आज की राजनीति और राजनीतिज्ञों के आचरण को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनैतिकता और स्वार्थपरता से बहुत निराश हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति आज एक समाज सेवा का माध्यम ना रहकर विशुद्ध व्यवसाय बन गई है।  आज लोग राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को अच्छी दृष्टि से नहीं देखते। राजनीति आज एक ऐसा क्षेत्र है जहां व्यक्ति को अपनी आत्मा को बेचना पड़ता है और अपने मूल्यों को त्यागना पड़ता है। गुलाटी ने अपने बयान के माध्यम से तमाम राजनीतिक दलों और उनसे जुड़े नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पद का उपयोग जनहित में करें, न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए।   गुलाटी ने राजनीति में ईमानदारी और पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें और राजनीति को एक सकारात्मक दिशा में ले जाएं ।

"मोदी की भारत को विपक्षहीन कर, अपना एक छत्र राज कायम करने की इच्छा हिलोरें मार रही है" - अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली: पीपुल्स राइट्स फ्रन्ट  (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने लिखे ब्लाग पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। गुलाटी ने कहा कि मोदी कहते कुछ और हैं करते कुछ और हैं। उन्होंने कि प्रधानमंत्री मोदी जैसा, झूठ बोलने वाला नेता, उन्होंने अपने अभी तक के जीवन में कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल #सत्यपाल_मलिक ने शायद ठीक ही कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार से कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके लिए तो सत्ता ही सब कुछ है। उन्होंने कहा कि अभी चंद दिनों पहले 27 जून की ही तो बात है, जब प्रधानमंत्री मोदी अपनी अमरीका सहित अन्य देशों की विदेश यात्रा से लौटने के बाद, मध्यप्रदेश के भोपाल में, भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, महाराष्ट्र की शरद पवार की पार्टी NCP और उसके नेताओं को पानी पी-पी कर कोस रहे थे।  गुलाटी ने कहा कि वे मोदी #NCP पर ₹ 70,000/-करोड़ के घोटाले सहित अन्य विपक्षी दलों पर लाखों करोड़ के घोटालों का खुल कर आरोप लगा रहे थे। जिसे पूरे देश ने अपने टेलीविज़न की स्क्रीन पर देखा और सुना। और आज महज 5 दिनों के भ...

सौतिया डाह की प्रवृति से ग्रसित केन्द्र की मोदी सरकार के पतन का समय शुरू: अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली: पीपुल्स राइट्स फ्रन्ट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने ब्लाग सहित मीडिया को जारी एक बयान में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सौतिया डाह की गंदी प्रवृति से ग्रसित सरकार है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के पतन का समय अब शुरू हो गया है।  गुलाटी ने कहा कि अभी पिछले दिनों ही देश के सर्वोच्च न्यायालय /सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली के उप-राज्यपाल के अधिकारों को लेकर एक फ़ैसला दिया था जिसमें कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि जनता के द्वारा चुनी हुई दिल्ली की आम आदमी #AAP की सरकार को सिवाय भूमि, लोक व्यवस्था और पुलिस को छोड़ दिल्ली की जनता के हित में अपने हर फैसले लेने का पूरा अधिकार होगा। लेकिन दिल्ली सरकार के प्रति सौतिया डाह की प्रवृति से ग्रसित केन्द्र की मोदी सरकार ने कल शुक्रवार को एक अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के उक्त फैसले को भी बदल दिया। जोकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की सरासर अवमानना है। गुलाटी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश के अन्य राज्यों में अपनी शर्मनाक हार सहित पकड़ ढीली होते...