गुलाटी ने कहा की नरेंद्र मोदी ने गुजरात में अपने सदभावना उपवास समारोह के समापन कार्यक्रम में मुस्लिम टोपी न पहनकर देश के बहुसंख्यक हिन्दू समाज का मस्तक पूरे विश्व में गौरव के साथ ऊँचा कर दिया साथ ही साथ मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को सबक सिखाते हुए उन लोगों के मुंह पर भी करार तमाचा जड़ दिया जो खाते भारत का हैं पहनते भारत का हैं सारी सुख सुविधाएँ भारत देश से प्राप्त करते हैं , लेकिन भारत माता की जय , वन्देमातरम कहने में अपनी तोहीन समझते हैं !
गुलाटी ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी ने अपने राज्य गुजरात से उन तमाम लोगों जिन्हें भारत माता की जय और वन्देमातरम कहने से परहेज़ है साफ़ संकेत दे दिया है कि अगर भारत में रहना है तो वन्देमातरम , भारत माता की जय कहना ही होगा !
गुलाटी ने कहा की हम लोग देश में रहने वाले अपने मुसलमान भाइयों के खिलाफ कतई नही हैं, लेकिन उन्हे भी अपने बड़े भाई का सम्मान करना आना चाहिए ,उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया बर्दाश्त की भी कोई सीमा होती है, अगर किसी को वन्देमातरम् कहने में एतराज़ है तो वो अपने लिए कोई दूसरी धरती ढूंढ ले !
टिप्पणियाँ