हिंदुत्व कोई प्रोडक्ट नहीं कि जब दिल में आया अपनी सुविधानुसार उसकी मार्किटिंग चालू कर दी : अभिमन्यु गुलाटी
नई दिल्ली : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रुमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने कार्यालय से प्रेस को जारी एक बयान में हिंदुवादी नेताओं से कहा कि हिंदुत्व कोई प्रोडक्ट नहीं कि जब दिल में आया अपनी सुविधानुसार उसकी मार्किटिंग चालू कर दी। उन्होंने कहा कि कहावत है कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।गुलाटी ने तमाम हिंदुवादी नेताओं से कहा कि लोग आपको हिंदुवादी नेता के तौर पर जानते और मानते हैं तो आपको भी उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरना होगा।