सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आदमी पार्टी 'आप' की "लाइट कैमरा एक्शन" की गंदी राजनीति की भेंट चढ़ गया राजस्थान के दौसा जिले का किसान गजेंद्र : अभिमन्यु गुलाटी


नई दिल्ली : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने कल नई
दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर आयोजित आम आदमी पार्टी की  रैली में राजस्थान के दौसा जिले के एक चिर-परिचित किसान गजेंद्र द्वारा फाँसी लगाकर आत्म ह्त्या कर लेनी की घटना पर गजेंद्र के परिवारवालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार की कटु आलोचना करते हुए इस घटना को अपनी आँखों के सामने होते हुए देखने के बावजूद किसानो के पक्ष में घड़ियाली आँसू बहाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के अविलंब इस्तीफे की मांग की है। 
आज अपने कार्यालय से प्रेस सहित सोशल मीडिया पर जारी अपने एक बयान में अभिमन्यु गुलाटी ने कहा कि दौसा के किसान गजेंद्र ने आत्महत्या नहीं की … उसे इस काम के लिए उकसाया गया। 
गुलाटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी " लाइट कैमरा एक्शन " की राजनीति के माहिर खिलाड़ी अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी टीम इस दुःखद घटना के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कल की घटना ने केजरीवाल के चहरे से एकबार फिर नकाब हटा दिया है ये वही केजरीवाल हैं जिन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आमरण अनशन कर युवाओं में अलख जगा रहे अण्णा हज़ारे की आमरण अनशन के दौरान मृत्यु की स्क्रिप्ट लिख दी थी और उसके बाद की अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने का रोड मैप तैयार कर लिया था। 
गुलाटी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस सारे खेल को खुद केजरीवाल ही मैनेज कर रहे हैं इस खेल में सबसे बड़ी मुख्य भूमिका देश के आकाश - पाताल- जमीन सहित हवा को बेच देने वाली कांग्रेस की है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए - अभिमन्यु गुलाटी

पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने कार्यालय से प्रेस सहित सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में आज की राजनीति और राजनीतिज्ञों के आचरण को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनैतिकता और स्वार्थपरता से बहुत निराश हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति आज एक समाज सेवा का माध्यम ना रहकर विशुद्ध व्यवसाय बन गई है।  आज लोग राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को अच्छी दृष्टि से नहीं देखते। राजनीति आज एक ऐसा क्षेत्र है जहां व्यक्ति को अपनी आत्मा को बेचना पड़ता है और अपने मूल्यों को त्यागना पड़ता है। गुलाटी ने अपने बयान के माध्यम से तमाम राजनीतिक दलों और उनसे जुड़े नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पद का उपयोग जनहित में करें, न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए।   गुलाटी ने राजनीति में ईमानदारी और पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें और राजनीति को एक सकारात्मक दिशा में ले जाएं ।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK में चल रही आतंकवाद की फैक्ट्रियों के सामूल नाश का समय आ गया है: अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली 24 अप्रैल : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने अपने ब्लाग के माध्यम से प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी से "आतंकवाद के पोषक राष्ट्र पाकिस्तान" से सभी तरह के संबंध खत्म करने की मांग की है। गुलाटी ने कहा कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में निर्दोष और मासूम पर्यटकों पर कायराना हमला कर पाकिस्तान देश के 140 करोड़ लोगों को आंखे दिखा रहा है जिसे कोई भी स्वाभीमानी सरकार या जनता कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हम सब यह जानते हैं की पकिस्तान हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता; पूर्व के युद्धों के परिणामों को शायद वह भूल गया है। गुलाटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने ब्लॉग के माध्यम से कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों के लिए दण्डित कर पाक अधिकृत कश्मीर POK में चल रहे आतंकवाद के कारखानो को नष्ट  किया जाए, और उसे सबक सिखाया जाए। गुलाटी ने कहा की  राष्ट्रहित में पकिस्तान के साथ  सभी तरह के राजनीतिक, कूटनीतिक, व्यावसायिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को ख़त्म  कर उसे आतंकवादी राष्ट्र घोषित करवाने के लिए विश्व मंच पर UNO में...

अभिमन्यु गुलाटी ने अखिलेश यादव को अपनी बधाई प्रेषित की

प्रिय अखिलेश जी सादर नमस्कार ! आप देश के सबसे बड़े एवं पिछड़े हुए राज्य उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के युवा मुख्यमंत्री के पद का दायित्व संभालने जा रहे हैं! इस शुभ अवसर पर मैं आपको अपनी बधाई प्रेषित करता हूँ,और उम्मीद करता हूँ कि चुनावों के दौरान आपने और आपकी समाजवादी पार्टी ने जो वायदे उत्तर प्रदेश की जनता से किये थे खासतौर पर युवाओं के साथ,आप और आपकी पार्टी उन वायदों पर खरा उतरेंगे और उत्तर प्रदेश को जिसने कि देश को लाल बहादुर शास्त्री,अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता दिए हैं आप उस उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अपना योगदान करेंगे न कि उसे उद्दंड प्रदेश बनाने का जैसा कि अभी तक आपके लोगों एवं आपकी पार्टी समाजवादी का इतिहास रहा है और जो हम सबने अभी बीते दिनों आपकी पार्टी को मिली सफलता के बाद अपने टेलिविज़न के परदे पर देखा,उम्मीद करता हूँ कि आप जनआकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे हमारी और पूरे देश की शुभ कामनाएँ आपके और उत्तर प्रदेश की जनता के साथ हैं ! आपके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की...