आखिर हम कब तक यूँ ही अपने जाबांज सैनिकों के शवों को तिरंगे में लपेट उनके परिवारजनों को सोंप मातम मनाते रहेंगे
न दिल्ली : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज जम्मू-कश्मीर घाटी के उरी में पाक-परस्त आतंकवादियों द्वारा सेना मुख्यालय को निशाना बनाए जाने जिसमें हमारे 20 जाबांज सैनिक शहीद हुए हैं कि उक्त घटना पर दुख जताते हुए अपना जबरदस्त रोष प्रकट किया है l सोशल मीडिया सहित प्रेस को जारी अपने बयान में श्री गुलाटी ने कहा कि देश की जनता केन्द्र की सत्ता में काबिज नरेंद्र मोदी सरकार से यह जानना चाहती है कि आखिर हम कब तक यूँ ही अपने जाबांज सैनिकों के शवों को तिरंगे में लपेट उनके परिवारजनों को सोंप मातम मनाते रहेंगे आखिर कब तक l उन्होंने कहा कि आज देश में इस बात की जबरदस्त चर्चा है कि वर्ष 2014 में आतंकवाद के सामूल नाश का दंभ भर केन्द्र की सत्ता पर काबिज हुई भारतीय जनता पार्टी जब-जब केन्द्र की सत्ता पर काबिज होती है तब-तब आतंकवादी हमले और घुसपैठ तेज हो जाते हैं l गुलाटी ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब सेना के बंधे हाथ खोल देने चाहिएं और दुश्मन देश पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाए l उन्होंने ने कहा कि वे और उनका संगठन विगत् कई वर्षों से पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने की मांग अमरीका सहित अन्य सार्क देशों से करते आ रहे हैं l गुलाटी ने कहा कि अब भी यदि समय रहते केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया तो देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को कभी भी माफ नही करेगी l उन्होंने कहा कि अपना 56" का सीना दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास यही सही वक्त है l