भारत और चीन के बीच डोकलाम में सीमा विवाद के बाद चीन की तरफ से लगातार युद्ध धमकियां मिल रही हैं। इस बीच चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने युद्ध की तैयारियों के तहत ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर खून इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कई प्रांतों के अस्पताल ब्लड के इस्तेमाल को नियंत्रित कर रहे हैं। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, पीएलएल (पीपल्स लिबरेशन आर्मी) द्वारा ब्लड बैंक को दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा है, साथ ही स्थानीय सरकार आपूर्ति को पूरा करने के लिए ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर रही है।
पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने कार्यालय से प्रेस सहित सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में आज की राजनीति और राजनीतिज्ञों के आचरण को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनैतिकता और स्वार्थपरता से बहुत निराश हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति आज एक समाज सेवा का माध्यम ना रहकर विशुद्ध व्यवसाय बन गई है। आज लोग राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को अच्छी दृष्टि से नहीं देखते। राजनीति आज एक ऐसा क्षेत्र है जहां व्यक्ति को अपनी आत्मा को बेचना पड़ता है और अपने मूल्यों को त्यागना पड़ता है। गुलाटी ने अपने बयान के माध्यम से तमाम राजनीतिक दलों और उनसे जुड़े नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पद का उपयोग जनहित में करें, न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए। गुलाटी ने राजनीति में ईमानदारी और पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें और राजनीति को एक सकारात्मक दिशा में ले जाएं ।