७१वें स्वतंत्रता दिवस १५,अगस्त २०१७ एवं भगवान् श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर P.R.F. प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं।
मेरे प्रिय देशवासियों, ७१वें स्वतंत्रता दिवस १५,अगस्त २०१७ एवं भगवान् श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर,आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। आईये! आज हम सब यह प्रण करें कि हम सब प्रत्येक दिन कोई ना कोई ऐसा कार्य करेंगे जोकि देश एवं समाज के हित में हो और हमारा भारत देश पूरी दुनिया का नेतृत्व कर विश्व गुरु के पद पर पुनः आसीन हो। “ देश देता है हमें सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें”। वंदेमातरम् - जय हिंद - जय भारत! सादर, आपका - अभिमन्यु गुलाटी