नई दिल्ली : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने जम्मू के सुंजवान में आर्मी कैम्प पर पाक-परस्त आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले जिसमें सेना के पाँच जवानों सहित एक आम नागरिक भी शहीद हो गया था कि उक्त घटना पर दु:ख जताते हुए अपना जबरदस्त रोष प्रकट किया है।
सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में गुलाटी ने कहा कि देश की जनता केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार से यह जानना चाहती है कि आखिर हम कब तक यूँ ही तिरंगे में लिपटे ताबूतों में बंद अपने सैनिकों के शवों को उनके परिवारजनों को सोंप मातम मनाते रहेंगे,आखिर कब तक।
गुलाटी ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब सेना के बंधे हाथ खोल देने चाहिएं और दुश्मन देश पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए।