पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.)के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने टीम अन्ना के सदस्य और देश के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण के साथ आज उनके सुप्रीम कोर्ट स्तिथ चेम्बर में, कुछ लोगों द्वारा की गई मारपीट की घटना की भूरी-भूरी प्रशंसा की है और आज की इस घटना को अंजाम देने वाले भगत सिंह क्रांति सेना के उन कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करते हुए कहा है कि, एक तरफ तो टीम अन्ना के लोग रामलीला मैदान में मुट्ठी भीचकर वन्देमातरम के नारों का उद्घोष कर युवाओं में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अलख जगाने का ढोंग करते हैं , वहीँ दूसरी और कश्मीर मामले पर पाकिस्तान एवं अलगाव-वादियों की ज़बान बोलते हुए काश्मीर में जन-मत संग्रह कराने और देश को तोड़ने वाले विवादास्पत बयान जारी करते हैं !
उन्होंने कहा कि जम्मू -काश्मीर भारत का अभिन्न अंग है , और अगर उसे देश से अलग करने संबंधी कोई बयान जारी करता है या ऐसी कोई सोच रखता है तो उस व्यक्ति या संगठन को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा चाहे वह व्यक्ति कोई भी क्यूँ न हो !
उन्होंने कहा कि उन्हें तो कई बार ऐसा भी महसूस होता है कि केंद्र की UPA सरकार सहित कांग्रेस पार्टी और अन्ना हज़ारे की टीम के बीच नूरा-कुश्ती चल रही है !
टिप्पणियाँ