पीपुल्स राइट्स फ्रंट P.R.F. के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने ब्लॉग सहित प्रेस को जारी किए गए अपने एक बयान में, कांग्रेस पार्टी को हिजड़ो की जमात बताते हुए कहा कि लगता है कि अब देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का दंभ भरने वाली कांग्रेस में कोई भी मर्द नेता नही बचा और सबके सब हाथों में चूड़ियां पहन सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी ,प्रियंका गाँधी वढेरा सहित उनके बच्चों का, दोनों हाथों से तालियाँ पीट-पीट कर उनका गुणगान कर रहे हैं !
गुलाटी का उक्त बयान कल 25/02/2012 को कांग्रेस की वृन्दावन में हुई चुनावी सभा में केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के उस बयान के संदर्भ में आया है जिसमे श्रीप्रकाश जायसवाल नई कहा था कि यदि कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी चाहें तो उन्हें रात के 12 बजे देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है !
गुलाटी ने केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के बयान पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के प्रधानमंत्री का पद कोई खिलौना नही जिससे खेलने के लिए उसे किसी परिवार या संगठन से जुड़े बालक को दे दिया जाए और न ही यह किसी परिवार या संगठन की बपौती है !
उन्होंने प्रश्न: करते हुए कहा कि जिस पद को लाल बहादुर शास्त्री जी एवं अटल बिहारी वाजपाई जी जेसे नेताओं ने सुशोभित कर उसकी गरिमा बड़ाई और भारत का नाम पूरे विश्व के मानचित्र में ऊँचा किया, वहीँ दूसरी और कांग्रेस पार्टी में राहुल और सोनिया गाँधी सहित प्रियंका गाँधी के इर्द-गिर्द मंडराने वाली नेताओं की फौज उन्हें राहुल गाँधी को देश के भावी प्रधानमंत्री के तोर पर पेश कर रहे हैं उनके इस चाटुकारिता ने चापलूसी की सभी हदें पार कर दी हैं और लगता है कि कांग्रेस में अब कोई भी नेता नही बचा वाहन तो सिर्फ ताली पीटने वाले हिजड़ों की जमात है जो कि कांग्रेस के भविष्य के लिए भी खतरे की घंटी है !