सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मुस्लिम आरक्षण पर योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर गुलाटी की तीखी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली : मुस्लिम और दलित इसाइयों के लिए मुस्लिम संगठन " ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा " के बैनर तले कल इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित सम्मेलन में योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा "कुरान की आयतें पढने" एवं मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत करने वाले उनके बयान पर पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव / मौलाना रामदेव से देश के बहुसंख्यक हिन्दू समाज से माफ़ी मांगने की मान की है !  आज अपने ब्लॉग सहित प्रेस को जारी एक बयान में गुलाटी ने कहा की योग की आड़ में अपनी दुकान चमकाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव दिन के उजाले में देश की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं और मीडिया /प्रेस में बाने रहने के लिए आए दिन कुछ न कुछ ऐसे ऊल -ज़लूल हरकत अवश्य करते हैं जिसके परिणाम भविष्य में देश की राजनीतिक एवं सामाजिक सरंचना के लिए घातक साबित होंगे ! उन्होंने कहा की कल जिस तरह से मुसलमानों के कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने शिरकत करते हुए कुरान की आयतें पढ़ी और बाबा रामदेव से मौलाना रामदेव दिखने का प...

हज यात्रा पर सब्सिडी ख़त्म करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अभिमन्यु गुलाटी ने किया स्वागत कहा देर से उठाया गया सही कदम

नई दिल्ली : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने देश के सर्वोच्च न्यायलय / सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश जिसमें, हज यात्रा पर देश की  केंद्र सरकार द्वारा मुसलमानों को हज यात्रा पर जाने के लिए हर वर्ष दी जा रही कई सौ करोड़ रुपये की सब्सिडी समाप्त करने की बात कही है माननीय सर्वोच्च न्यायलय के उक्त आदेश का ज़ोरदार स्वागत करते हुए इसे देर से उठाया गया सही कदम बताया है ! आज प्रेस को जारी एक बयान मे गुलाटी ने कहा कि यह एक विडम्बना ही है कि एक और देश के बहुसंख्यक समाज हिन्दुओं के पवित्र तीर्थ स्थल बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से तमाम तरह के टैक्स जजिया कर वसूला जाता है और तो और यात्रा पर जाने वालों की सुरक्षा की भी कोई गारंटी सरकार की तरफ से नही है,वहीँ दूसरी और मुस्लिम तुष्टिकरण एवं वोटों की खातिर देश की केंद्र सरकार मुसलमानों को खुश करने और मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए हिन्दुओं की भावनाओं का गला घोंट कर मुसलमानों को खुश करने में लगी है ! गुलाटी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का उक्त आदेश उन सभी मुस्लिम परस्त नेताओं पार्टियों एवं सरकारों के गाल पर ...

अभिमन्यु गुलाटी ने अखिलेश यादव को अपनी बधाई प्रेषित की

प्रिय अखिलेश जी सादर नमस्कार ! आप देश के सबसे बड़े एवं पिछड़े हुए राज्य उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के युवा मुख्यमंत्री के पद का दायित्व संभालने जा रहे हैं! इस शुभ अवसर पर मैं आपको अपनी बधाई प्रेषित करता हूँ,और उम्मीद करता हूँ कि चुनावों के दौरान आपने और आपकी समाजवादी पार्टी ने जो वायदे उत्तर प्रदेश की जनता से किये थे खासतौर पर युवाओं के साथ,आप और आपकी पार्टी उन वायदों पर खरा उतरेंगे और उत्तर प्रदेश को जिसने कि देश को लाल बहादुर शास्त्री,अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता दिए हैं आप उस उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अपना योगदान करेंगे न कि उसे उद्दंड प्रदेश बनाने का जैसा कि अभी तक आपके लोगों एवं आपकी पार्टी समाजवादी का इतिहास रहा है और जो हम सबने अभी बीते दिनों आपकी पार्टी को मिली सफलता के बाद अपने टेलिविज़न के परदे पर देखा,उम्मीद करता हूँ कि आप जनआकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे हमारी और पूरे देश की शुभ कामनाएँ आपके और उत्तर प्रदेश की जनता के साथ हैं ! आपके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे काँग्रेस के युवराज राहुल गांधी के गाल पर करारा तमाचा - अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने उत्तर प्रदेश,पंजाब,गोवा और उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनावों के बाद आये नतीजों जो कि कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार को दर्शाते हैं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे भ्रष्टाचार से त्रस्त आम जनता का कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गाँधी के गाल पर करारा तमांचा करार दिया है ! आज एक बयान में गुलाटी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी के युवराज अपनी आस्तीन चड़ाकर और चेहरे पर त्योरियां डाल उत्तर प्रदेश में शासन कर चुकी सरकारों एवं वहां की आम जनता को उनकी दुर्दशा के लिए पानी पी-पी कर कोस रहे थे,अगर यही काम उन्होंने अपनी माँ कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र की  UPA सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर किया होता और अपने कड़े तेवर दिल्ली में दिखाए होते तो शायद उनकी और उनकी पार्टी की जो दुर्दशा आज हुई है वो न होती और उन्हें अपनी हार के बाद यूँ मुंह न छुपाना पड़ता ! गुलाटी ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं विदेशों में जमा भारत का काला धन देश में वापिस ला...

कांग्रेस पार्टी हिजड़ों की जमात - अभिमन्यु गुलाटी

पीपुल्स राइट्स फ्रंट P.R.F. के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने ब्लॉग सहित प्रेस को जारी किए गए अपने एक बयान में, कांग्रेस पार्टी को हिजड़ो की जमात बताते हुए कहा कि लगता है कि अब    देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का दंभ भरने वाली कांग्रेस में कोई भी मर्द नेता नही बचा और सबके सब हाथों में चूड़ियां पहन सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी ,प्रियंका गाँधी वढेरा सहित उनके बच्चों का, दोनों हाथों से तालियाँ पीट-पीट कर उनका गुणगान कर रहे हैं ! गुलाटी का उक्त बयान कल 25/02/2012 को कांग्रेस की वृन्दावन  में हुई चुनावी सभा में केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के उस बयान के संदर्भ में आया है जिसमे श्रीप्रकाश जायसवाल नई कहा था कि यदि कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी चाहें तो उन्हें रात के 12 बजे देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है ! गुलाटी ने केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के बयान पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के प्रधानमंत्री का पद कोई खिलौना नही जिससे खेलने के लिए उसे किसी परिवार या संगठन से जुड़े बालक को...

Former Sainik slams Bal Thackray for latest outburst against Biharis

A former Shiv Sena leader today slammed Sena chief Balasahib Thackeray for his latest outburst against Biharis and charged him with undoing the unification efforts of Sardar Vallabh Bhai Patel. Former vice-president of Shiv Sena, Delhi, Abhimanyu Gulati said if Bal Thackeray refuses to end his anti-north Indian triade, then ''like minded'' people may join hands under a new banner to retaliate. ''Sardar Patel took efforts to convert princely states into a united India. But now these leaders were trying to undo his efforts,'' he alleged. Shiv Sena Chief Bal Thackeray's remarks against Biharis were published today in the editorial of party's mouthpiece ''Saamna''. A report from Mumbai said the police was taking legal opinion on the issue, after which appropriate steps would be taken.

People's Rights Front ( P.R.F.) demanded a dress code for girls and women to prevent incidents of rape in the capital

People's Rights Front ( P.R.F.) has demanded a dress code for girls and women to prevent incidents of rape in the capital and other parts of the country. People's Rights Front ( P.R.F ) - President Abhimanyu Gulati  wrote on his blog today, and said in a press statement that modern and provocative dresses were responsible for the rise in such incidents and demanded that women should wear more decent attires. He demanded that the central and state governments should introduce a proper dress code for girls in schools, colleges and other educational institutions. Gulati also appealed to fashion designers to design clothes in accordance with Indian social norms and values. Strongly supporting the demand for capital punishment against rape accused, Abhimanyu Gulati  said the central government should introduce a bill in Parliament to make stringent laws against rape and sexual harassment of women. If these cases are to be brought under control, we need stringent laws,'...